पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी में हालात तनावपूर्ण होने के बीच 1 से 3 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी है। इमरान खान की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों और PTI के बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की घोषणा के बाद यह बड़ा कदम उठाया गया है। आदेश में रैलियों, सभाओं, पांच से अधिक लोगों के इक्ट्ठा होने, हथियार रखने, लाउडस्पीकर उपयोग और नफरत भरे भाषणों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस फैसले का पाकिस्तान की राजनीति और सुरक्षा स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ेगा? पूरी जानकारी और विश्लेषण इस वीडियो में देखें। <br /> <br />#PakistanNews #ImranKhan #Section144 #Rawalpindi #PTI #BreakingNews #AsimMunir #AdialaJail #Islamabad #PoliticalCrisis<br /><br />~HT.96~ED.108~
